इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव हिंसक होता जा रहा है। गुरुवार को प्रचार के लिए निकले उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रभाकर साहू पर उसके विरोधियों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तबतक हमलावर फरार हो चुके थे। अल्लापुर में रहने वाला प्रभाकर साहू इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी है। गुरुवार की सुबह लगभग 11.30 बजे वह प्रचार के लिए साइंस फेकल्टी गया था। इसी दौरान दर्जन भर छात्रों ने उसे घेर लिया और नाम वापस लेने की धमकी देने लगे। बात नहीं मानने पर उन्होंने उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया। प्रभाकर को तमंचे की बट और डंडों से मारने के साथ ही उसका सिर दीवार में लड़ा दिया गया। उस पर हमला होते देख उसके साथ मौजूद छात्र भाग निकले। बचकर निकले छात्रों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस कुछ मिनट बाद ही परिसर में पहुंच गई, हमलावर भाग चुके थे। प्रभाकर सपा की छात्र इकाई से जुडा है।