व्यापार

इस्पात कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ाएगी..!

मुंबई (एजेंसी)। सरकारी खनन कंपनी एनएमडीसी द्वारा लौह अयस्क की कीमतों में भारी बढ़ोतरी करने की वजह से इस्पात कंप‎नियां अपने उत्पादों की कीमत एक हजार रुपए प्र‎ति टन बढ़ाने पर पर ‎विचार कर रही है। एनएमडीसी को लौह अयस्क की कीमतें बढ़ाने से अपनी आय और लाभ बढ़ाने में मदद मिलेगी।इस्पात कंपनियां अपने उत्पादों के दाम बढ़ाएगी..!

कंपनी का उत्पादन बढ़ रहा है और इसमें अगले साल और बढ़ोतरी होने के आसार हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नवंबर में लौह अयस्क के बाद 16 फीसदी बढ़ चुके हैं, जिसके बाद एनएमडीसी ने कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। एनएमडीसी अपनी कीमतें आयातित अयस्क की लागत से 15 से 30 फीसदी कम रखती है ताकि वह प्रतिस्पर्धी बनी रह सके। अब भी कंपनी के अयस्क के दाम पूर्वी भारत में आयातित अयस्क से 30 फीसदी और पश्चिमी भारत में आयातित लागत से 15 फीसदी कम हैं। ओडिशा में निजी खनिकों के अयस्क की कीमतें बढ़ाने के बाद सरकारी खनिक कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क की कीमतें 10 से 13 फीसदी बढ़ाई हैं। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

Related Articles

Back to top button