अद्धयात्म

इस उपाय को करने से शीघ्र ही दूर होता है कर्ज का बोझ, भरने लगती है तिजोरी

आर्थिक कठिनाई के कारण जीवन में कई बार हमें कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन उसके बाद बड़ी समस्या कर्ज उतारनेे की आती है। कई बार तो यह कर्ज जीवन से उतरने का नाम ही नहीं लेता है। अगर आपने घर, गाड़ी या दूसरे किसी और काम से कर्ज लिया है और कर्ज चुकाने में कठिनाई आ रही है तो आपको यह 10 आसान उपाय जरूर आजमाकर देखना चाहिए।

1- यदि किसी से कर्ज लेना हो, तो वह बुधवार के दिन लें और मंगलवार के दिन किसी को उधार न दें।

2- यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर, उसमें गुड़ और घी मिलाएं। इसके बाद किसी गाय को खिलाएं। यह प्रक्रिया प्रत्येक बुधवार को करें। इस उपाय से कर्ज से शीघ्र ही मुक्ति मिलती है।

3- हनुमान जी के मंदिर में जाकर बजरंगबली पर तेल व सिंदूर चढ़ाएं और लाल सिंदूर का टीका का टीका उनके मस्तिष्क पर लगाएं। इससे श्री बजरंगबली कर्ज से मुक्ति दिलवाने में आपकी मदद करते हैं।

4- भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन से जुड़े तमाम कर्ज को दूर करने के लिए तीनमुखी रुद्राक्ष धारण करें। साथ में ‘ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय’ नमः मंत्र का नित्य जप करें। मंगलवार के दिन प्रदोष व्रत आए तो व्रत रखें।

5- शनिदेव को चार शनिवार लगातार नमन कर नई नौकरी या व्यवसाय के बारे में सोचना आरंभ करें। धन में वृद्धि होगी और कर्ज का बोझ उतरेगा। हकीक रत्न धारण करें।

6- अपने गुरु को बलिष्ठ करें और जो किताबें पांच साल पहले पढ़ी थीं, उनको दोबारा पढ़कर स्मरण करें।

7- शुक्लपक्ष के बुधवार से प्रारम्भ कर प्रतिदिन ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से कर्ज से मुक्ति मिलती है।

8- वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति घर के मुख्यद्वार के आगे पीछे लगाएं इससे धन में वृद्धि होती है।

9- संभव हो तो प्रतिदिन अन्यथा बुधवार के दिन लाल मसूर की दाल जरूर दान करें।

10- सुबह उठकर मुरली बजाते श्री कृष्ण की तस्वीर के दर्शन करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।

Related Articles

Back to top button