अजब-गजब

इस गांव में नहीं हुआ अब तक एक भी बच्चे का जन्म

नई दिल्ली। आज के आधुनिक दौर में बेशक लोग नए जमाने की बाते करते हो, लेकिन लोगों के दिमाग में आज भी अंधविश्वास के सिवा कुछ भी मानने को तैयार नहीं होते हैं। भारत की बात की जाएं तो यहां पर अंधविश्वास इतना फैला हुआ है कि अब भी पुराने रीति-रिवाज और प्रथाओं की बाते करते है।

आज हम एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर एकबारगी शायद ही किसी को यकीन हो। इस गांव में अंधविश्वास इतना भयंकर है कि आज तक वहां कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ। इतना ही नहीं, वहां किसी की कब्र भी नहीं है। इस गांव में एक पक्षी तक नहीं दिखता।

जी हां, ये सच है। इस रहस्यमयी गांव का नाम ‘माफी डोव’ है और ये अफ्रीकी देश घाना में है। इस गांव में करीब 5000 लोग रह रहे हैं लेकिन इनमें से एक भी यहां पैदा नहीं हुआ है। वजह सिर्फ एक है कि यहां पर बच्चे पैदा करने की मनाही है।

यहां के रीति-रिवाज बेहद विचित्र हैं। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है कि गांव वालों की मान्यता है कि यदि वहां किसी बच्चे का जन्म हुआ तो भगवान क्रोधित हो जाएंगे और गांव को शापित कर देंगे। गांव में जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो प्रसव से पहले दूसरे गांव भेज दिया जाता है। कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि जब महिला को ऐसी स्थिति में दूसरे गांव ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चा हो गया।

इस दौरान अक्सर भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह हैरानी भरी प्रथा यहां आज भी जारी है। बेशक आज के आधुनिक दौर में कोई भी इसे दकियानूसी, अंधविश्वास के सिवा कुछ भी मानने को तैयार नहीं होगा। यह खतरनाक भी है, लेकिन सच यही है कि गांव वाले इसे बदलने को तैयार नहीं है। गांव वाले आज भी इसे से ईश्वर की मर्जी मानते हैं।

Related Articles

Back to top button