इस बच्ची का चौकीदार है कुत्ता, ताकि वह पूरे ध्यान से पढ़ाई कर सके
नई दिल्ली। लोग अपनी संपत्ति की निगरानी करने के लिए चौकीदार रखते हैं। लेकिन दक्षिण-पश्चिमी चीन के गुइझोऊ प्रांत में एक शख्स ने अपनी बेटी की चौकीदारी के लिए एक कुत्ता पाला है, ताकि वह पूरे ध्यान से पढ़ाई कर सके।
कुत्ते का नाम मोंगरेल है जिसे कुछ ऐसे ट्रेंड किया गया है कि वह उसकी पुत्री की मदद करता है। इस कुत्ते का वीडियो इंटरनेट पर भी बहुत अधिक वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो एक चीनी इंटरनेट प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसमे एक कुत्ते एवं छोटी बच्ची दिखाई दे रही है। दरअसल कुत्ता इस छोटी बच्ची का होमवर्क कराता है।
ट्यूटर के रूप में ट्रेन किया
चीन के इस शख्स ने कुत्ते को बच्ची की पढ़ाई के समय निगरानी के लिए ट्यूटर के रूप में प्रशिक्षित किया है। इस शख्स ने अपनी बेटी को होमवर्क करने हेतु एवं इस दौरान उसे मोबाइल फोन से दूर रखने हेतु नायाब तरीका खोज निकाला है। पिता ने कुत्ते को छोटी बच्ची की देखभाल हेतु पहले काफी ट्रेंड किया है, जिससे वो बच्ची का अच्छे से ध्यान रख पाए। ये कुत्ता बच्ची के होमवर्क करते वक्त उसका पूरा ध्यान रखता है। साथ ही वो बच्ची को फोन से दूर रखने का प्रयास करता है।