फीचर्डराष्ट्रीय

इस बार बिहार के लोग जंगल राज नहीं विकास राज चाहते हैं : मोदी

दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
narendra_modi-650_062815041735सासाराम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 60 वर्ष तक शासन कर राज्य को बर्बाद करने वाले दलों को चुनाव में दंडित करने  राजग को 60 महीने देने की मतदाताओं से अपील की। मोदी ने राजग उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यहां कहा कि कांग्रेस ने बिहार में 35 वर्ष तक राज किया, उसके बाद 15 साल लालू प्रसाद यादव की पार्टी और 10 साल नीतीश कुमार ने राज किया लेकिन इन 60 वर्षो में यहां न रोजगार है न शिक्षा। बिहार विकास के हर पैमाने पर देश में काफी पीछे रह गया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है बल्कि 60 साल तक बिहार को बर्बाद करने वाले इस महास्वार्थबंधन को सजा देने और विकास के लिए राजग को 60 महीना देने का अवसर है । प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार देश में प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा और बिजली की खपत के मामले में 29 वें स्थान पर, स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने में 26 वें, ग्रामीण क्षेत्र में टेली डेन्सिटी के क्षेत्र में 28 वें और रोजगार निर्माण के मामले में 20 वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए बिहार में 60 वर्ष तक शासन करने वाले राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं। उन्हें इस चुनाव में अपने काम का हिसाब देना चाहिए। वहीं दूसरे लालू प्रसाद यादव है जो चुनाव तक नहीं लड़ सकते हैं। उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा कौन सा पाप किया है जिसके कारण देश के न्यायतंत्र ने उन्हें चुनावी राजनीति से बाहर कर दिया है लेकिन अब वह रिमोट कंट्रोल से बिहार को चलाना चाहते हैं। वह खुद को बिग बॉस समझते हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे नीतीश कुमार है जो अहंकार में डूबे हुए हैं। इसलिए कुर्सी के लिए बने महास्वार्थबंधन के नेताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि यादव के 15 वर्ष के शासनकाल में जंगल राज कायम हो गया था।  का कोई काम नहीं हुआ और उस शासनकाल में यहां सिर्फ एक ही उद्योग चल रहा था वह विकास था अपहरण उद्योग। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के कल्याण और सभी के लिए 24 घंटे बिजली पहुंचाने का सपना देखा है । बिहार के लिए घोषित एक लाख 65 हजार करोड रुपये का पैकेज राज्य का भाग्य बदल देगा। 

Related Articles

Back to top button