स्पोर्ट्स

‘इस बार भी धोनी का T-20 विश्व कप खेलना मुश्किल’

पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण आयोजित नहीं हो पाया तो अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी का भारत की तरफ से टी-20 विश्व कप में जगह बनाने का मौका भी बहुत कम हो जायेगा। श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ पर कहा, ‘मैं साफ कहूंगा कि अगर मैं चयन समिति का अध्यक्ष होता तो मैं क्या करता। अगर आईपीएल नहीं होता है तो उसका (धोनी) मौका बहुत ही कम हो जायेगा।’

पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने कहा कि टीम का हित व्यक्तिगत हित से पहले होना चाहिए, भले ही इसमें धोनी जैसा धुरंधर ही क्यों न हो। 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे श्रीकांत ने कहा, ‘मेरी राय में लोकेश राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज होगा। ऋषभ पंत के बारे में मुझे लगता है कि उसे भले ही थोड़ा शक हो लेकिन मेरा मानना है कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।’’

उन्होंने कहा, ‘इसलिये मैं उसे टीम में रखने से गुरेज नहीं करूंगा लेकिन यह तो तय है कि अगर आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी के लिये टी-20 विश्व कप टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा।’

धोनी आठ महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, उन्होंने आखिरी बार भारत की तरफ से पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था, इसके बाद से वे क्रिकेट से दूर हो गए।

Related Articles

Back to top button