राज्य

इस महिला ने अपनी 3 नवजात बेटियों के नाम में जोड़ा GST

SURAT: इस साल मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी कानून से प्रेरणा लेते हुए सूरत के रहने वाले एक परिवार ने अपने घर में जन्मी तीन बेटियों के नाम से GST शब्द जोड़ा है। दरअसल, तीनों के नाम कुछ इस प्रकार रखे गए हैं कि उनके नामों की शुरुआत GST से होती है।

इस महिला ने अपनी 3 नवजात बेटियों के नाम में जोड़ा GSTबच्चों की मां कंचन पटेल ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के जीएसटी कानून से प्रेरणा लेते हुए अपनी बेटियों का नाम G-गरावी, S- सांची और T-तरावी रखा है। कंचन पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के एक देश, एक कर यानी GST से मैं बहुत प्रभावित हूं इसलिए मैंने अपनी बेटी का नाम GST रख दिया। 

10वीं पास के लिए ‘इस बैंक’ में नौकरी, 35 हजार सैलरी, जल्द करे आवेदन

आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई मोदी सरकार के एक देश, एक  कर व्यवस्था से प्ररित हुआ हो और अपने बच्चों  का  नाम  GST रख  दिया हो। इससे पहले भी कई  ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक परिवार ने अपनी नवजात बेटी  का  नाम GST रखा था।

Gujarat: A family in Surat names their three new born daughters after initials of Goods & Services Tax, call them Garavi, Sanchi and Taravi

आपको बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब कोई मोदी सरकार के एक देश, एक  कर व्यवस्था से प्ररित हुआ हो और अपने बच्चों  का  नाम  GST रख  दिया हो। इससे पहले भी कई  ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक परिवार ने अपनी नवजात बेटी  का  नाम GST रखा था।

 

Related Articles

Back to top button