स्पोर्ट्स

इस मैच के बाद अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद हंटर्स पर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला पुरुष एकल वर्ग में हुआ। विंसेंट वोंग विंग की ने हैदराबाद के लिए खेल रहे बी. साई प्रणीत को 11- 13, 11-6, 13-11 से हराते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।प्रो बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के तीसरे मैच में सोमवार को अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद हंटर्स को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से मात दे दी। अवध वॉरियर्स की आइकॉन खिलाड़ी सायना नेहवाल को हालांकि हैदराबाद हंटर्स की आइकन खिलाड़ी कैरोलीना मारिन के हाथों हार झेलनी पड़ी। वॉरियर्स ने सायना के रूप में एकमात्र मैच गंवाया, वहीं हंटर्स के लिए मारिन एकमात्र मैच जीत सकीं।लेकिन महिला एकल वर्ग में मारिन ने सायना को हरा हंटर्स को 1-1 से बराबरी दिला दी। सायना ने पहले गेम में मारिन को कड़ी टक्कर दी और एकसमय दोनों 14-14 से बराबरी पर थीं और अगला अंक ले जाने वाले खिलाड़ी को जीत मिलनी थी। मारिन ने यहां बाजी मारी और पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में मारिन ने लेकिन जबरदस्त प्रदर्शन किया और सायना को संघर्ष तक करने का मौका नहीं दिया।मिक्स्ड डबल्स का अगला मुकाबला अवध वॉरियर्स का ट्रंप मुकाबला था। सावित्री अमृतपाई और बोडिन इजारा की जोड़ी ने चाउ होई वाह और सत्विक साई राज की हंटर्स की जोड़ी को इस मुकाबले में 11-9, 12-10 से हराकर अपनी टीम के लिए दो अंक हासिल किए।इस मैच के बाद अवध वॉरियर्स ने हैदराबाद हंटर्स पर 3-1 की बढ़त हासिल कर ली।

03jan14834291545_ll

Related Articles

Back to top button