मनोरंजन
इस सुपारी किलर ने पुलिस के सामने दी बड़ी धमकी, सलमान खान को मार कर दम लूंगा
![इस सुपारी किलर ने पुलिस के सामने दी बड़ी धमकी, सलमान खान को मार कर दम लूंगा](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/salmankhan.png)
‘सुपारी किलर’ गैंगस्टर ने पुलिस के सामने धमकी देते हुए कहा है कि वह सलमान खान को मारने का हुक्म जरूर पूरा करेगा और मारकर ही दम लेगा। पिछले काफी समय से सलमान को मारने की धमकी देने का मामला सुर्खियों में है।![इस सुपारी किलर ने पुलिस के सामने दी बड़ी धमकी, सलमान खान को मार कर दम लूंगा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/salmankhan.png)
![इस सुपारी किलर ने पुलिस के सामने दी बड़ी धमकी, सलमान खान को मार कर दम लूंगा](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/salmankhan.png)
राजस्थान के भरतपुर की जेल में कैद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जाने से मारने की धमकी दी है। इस काम को पूरा करने की जिम्मेवारी उसने गैंगस्टर संपत नेहरा को सौंपी थी। संपत नेहरा सलमान को मारने के लिए मुंबई भी गया, लेकिन भाई की सिक्योरिटी टाइट होने के चलते वह अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाया।
इससे पहले की संपत दोबारा सलमान को मारने की कोशिश करता, हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। अब संपत नेहरा द्वारा किए गए कांड एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। फिलहाल सीआईए टू ने संपत को कारौर के आनंद पहलवान हत्याकांड में दो दिन की रिमांड पर लिया हुआ है।
रिमांड के दौरान संपत नेहरा ने पूछताछ में कई खुलासे किए। आनंद को मारने के लिए शूटर संपत ने ही भेजे थे। इसके अलावा संपत ने कहा है कि वह सलमान को मारने के भाई लॉरेंस बिश्नोई के हुक्म को जरूर पूरा करेगा। उसने कहा कि बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी थी और उसे पूरा करके ही दम लेंगे।
हालांकि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई द्वारा धमकी दिए जाने के बाद से ही अभिनेता सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी, लेकिन खतरा बना ही हुआ है। बता दें कि यमुनानगर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच संपत को रोहतक कोर्ट में पेश किया था। यहीं से कोर्ट ने संपत को सीआईए-2 को दो दिन के रिमांड पर दे दिया।