फीचर्डराष्ट्रीय

ईंधन के अभाव में थमी स्पाइस जेट की उड़ान

spicejet_newनई दिल्ली: देश की सस्ती विमान सेवा स्पाइस जेट की उड़ान थम गई है, क्योंकि ईंधन कंपनियों ने बकायों का भुगतान नहीं किए जाने के कारण उसे ईंधन देने से इंकार कर दिया है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनी (ओएमसी) ने स्पाइस जेट को बकायों का भुगतान नहीं किए जाने के कारण ईंधन देने से मना कर दिया। ईंध नहीं मिलने के कारण विमान सेवा की उड़ानें स्थगित हो गई हैं। लेकिन विमान सेवा का कोई भी प्रतिनिधि आईएएनएस की ओर से कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद इस बारे में नहीं बता पाया कि उड़ानें कब शुरू होंगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button