राष्ट्रीयव्यापार

ईपीएफओ के अंशधारकों के खाते में आएगी शेयरों की कमाई

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) यूनिट्स को भविष्य निधि (पीएफ) खातों में डालने के प्रस्ताव की अनुमति दे दी है। ईपीएफओ के अंशधारक ईटीएफ यूनिट्स को अपने पीएफ खातों में अगले साल मार्च अंत तक देख सकेंगे। इस नए फैसले के तहत अब आपके प्रॉविडेंट फंड के दो अकाउंट होंगे। एक कैश अकाउंट और दूसरा ईटीएफ अकाउंट होगा। कैश अकाउंट में आपके पीएफ की 85 फीसदी रकम होगी। साथ ही ईटीएफ अकाउंट में 15 फीसदी रकम होगी जो शेयर बाजार में निवेश की जाती है यह रकम आपके अकाउंट में यूनिट के तौर पर दिखेगी। पीएफ विद्ड्रॉल के समय आपकी यूनिट के नेट असेट वैल्‍यू के हिसाब से पेमेंट मिल जाएगा। श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि सीबीटी ने इक्विटी निवेश के मूल्यांकन और लेखे के लिए लेखा नीति को मंजूरी दी गई है। इसे भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलूर (आईआईएम-बेंगलूर) के साथ विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के निष्कर्ष को भी लेखा नीति में शामिल किया गया है।

Related Articles

Back to top button