व्यापार

ई.पी.एफ.ओ. : शेयर बाजार में करेगा 5000 करोड़ निवेश

EPFOमुम्बई : शेयर बाजार में पहली बार कदम रखते हुए सेवानिवृत्ति कोष ई.पी.एफ.ओ. ने आज एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ई.टी.एफ.) के जरिए सैंसेक्स और निफ्टी के प्रमुख शेयरों में पहला निवेश किया तथा अगले साल से मौजूदा 5000 करोड़ रुपए की सीमा से अधिक निवेश का वायदा किया । श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने यहां बाजार की प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में प्रथम निवेश की घोषणा की । यह निवेश एस.बी.आई. म्यूचुअल फंड के सूचकांक से संबद्ध 2 ई.टी.एफ. निवेश योजनाओं के जरिए किया जाएगा। इसमें से एक ई.टी.एफ. बंबई बाजार के सैंसेक्स तथा दूसरा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी से जुड़ा है। मंत्री ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) शुरूआत में अपने कोष में होने वाली सालाना वृद्धि का केवल 5 प्रतिशत हिस्सा, जो करीब 5000 करोड़ रुपए बैठता है, शेयरों में लगाएगा । अगले साल यह सीमा 15 प्रतिशत तक की जा सकती है । उन्होंने कहा कि ई.टी.एफ. के निवेश का प्रतिफल 8.75 प्रतिशत से अधिक है । ई.पी.एफ.ओ वर्तमान में अपने अंशधारकों को 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

Related Articles

Back to top button