फीचर्डराष्ट्रीय

उड़ी का बदला लेगा भारत, मोदी सरकार ने तैयार किया जवाबी कार्रवाई का खाका

rajnath_1474243233जम्मू-कश्मीर के उड़ी स्थित सैन्य मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले से नाराज मोदी सरकार ने जवाबी कार्रवाई का खाका तैयार कर लिया है। हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में जवाबी कार्रवाई में गंभीर मंथन हुआ।
बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और रॉ के मुखिया ने पाक अधिकृत कश्मीर में एलओसी के समीप बने आतंकियों के प्रशिक्षण शिविर, आतंकियों के घुसपैठ कराने के मुख्य ठिकानों और हथियारों के जमावड़े की विस्तार से जानकारी दी।

फिलहाल जम्मू-कश्मीर के अंदर और बाहर दो स्तरीय जवाबी कार्रवाई की रणनीति बनी है। हालांकि जम्मू-कश्मीर के बाहर जवाबी कार्रवाई का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विचार विमर्श के बाद ही होगा। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस हमले के बाद भी चुप बैठने को कायरता और जल्द ठोस जवाब दिए जाने की घोषणा कर माहौल को गर्म कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button