उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंडः भीषण हादसे का शिकार हुई दो कार, कई घायल

car-accident-5682abe727dff_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/देहरादून जिले के त्यूनी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं टिहरी में बूढ़ाकेदार-कोट विशन मोटर मार्ग पर डडोली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।

देहरादून के त्यूनी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी (उत्तरकाशी) में भर्ती कराया गया। घटना त्यूनी तहसील के राजस्व क्षेत्र हनोल की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कार त्यूनी से मोरी जा रही थी।

सुबह करीब छह बजे चातरी गाड के समीप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब पचास मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़। ग्रामीणों ने खाई से दोनों को बाहर निकाला।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। उनकी पहचान रिजवान खान (45) पुत्र हसन खान� और धमेंद्र शर्मा (41) पुत्र नरेंद्र शर्मा दोनों निवासी पश्चिमीवाला विकासनगर के रूप में हुई। दोनों के हाथ और पैर में चोटें आई है।

टिहरी जिला स्थित घनसाली के बूढ़ाकेदार-कोट विशन मोटर मार्ग पर डडोली गांव के पास शुक्रवार रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें देहरादून रेफर किया गया है।

शुक्रवार की रात 11 बजे कार सवार कोट विशन गांव से बूढ़ाकेदार जा रहे थे कि डडोली के पास अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक सोहन भट्ट (34) पुत्र गंगा प्रसाद, शंकर प्रसाद (19) पुत्र ब्रह्मानंद भट्ट निवासी ग्राम तिसरियाड़ा और गोविंद सिंह रावत (36) पुत्र बचन सिंह रावत निवासी ग्राम खवाड़ा घायल हो गए। ग्रामीणों को घटना का पता चलने पर उन्होंने घायलों को खाई से निकालकर सीएचसी बेलेश्वर में भर्ती कराया है।

कार सवार विशन गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर बिनकखाल जा रहे थे। डा. अजय पांडे ने बताया कि घायलों में सोहन भट्ट और गोविंद रावत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद देहरादून रेफर किया गया है, जबकि तीसरे घायल का सीएचसी में ही उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button