उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड: खाई में गिरी पर्यटकों की कार, सर्च ऑपरेशन में हाथ नहीं लग रहा कोई सुराग

शनिवार देर रात को बदरीनाथ हाईवे पर बागवान के पास एक मारुति कार खाई में जा गिरी। कार दिल्ली के नंबर की थी। कार में तीन से चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। कार को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन गाड़ी और उसमें सवार लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कार((DL8CAJ1223) में श्रीनगर के पूर्व पालिकाध्यक्ष विपिन मैठानी का चचेरा भाई विपुल मैठाणी पुत्र परशुराम मैठाणी भी था। बता दें कि देर रात गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। देर रात ही एसडीआरएफ की लोकल पुलिस ने खाई में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन वाहन का कुछ पता नहीं चला।

कीर्तिनगर की एसडीएम अनुराधा पाल ने बताया कि अलकनंदा नदी के ऊपर निर्मित पुल से दूसरी ओर जाकर सर्च लाइट से खाई में छानबीन की गई। सुबह होते ही फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी तक गाड़ी का कुछ नहीं पता लग सका।

Related Articles

Back to top button