उत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्ड

उत्तराखंड में अगले 72 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

met-dept-sounds-alert-in-uttarakhand-predicts-heavy-rains-for-next-3-days_050813034815एंजेंसी/ देहरादून। पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी कम दबाव की रेखा (लो प्रेशर लाइन) के चलते आई नमी और पश्चिमी विक्षोभ के निकलने के फलस्वरूप उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को गढ़वाल क्षेत्र में बादल झमाझम बरस सकते हैं।

चेतावनी जारी की गई है कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और देहरादून जिलो में अगले 72 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों में मौसम का यह मिजाज चारधाम यात्रा में भी थोड़ी परेशानियां खड़ी कर सकता है।

उत्तराखंड में इन दिनों मेघों ने डेरा डाला हुआ है और ये बरस भी रहे हैं। खासकर पर्वतीय जिलों में। सोमवार को चमोली और उत्तरकाशी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। वहीं देहरादून समेत सूबे के अनेक स्थानों में बादलों ने डेरा जमा लिया और मौसम विभाग ने इनके बरसने की उम्मीद जताई है।

 
 

Related Articles

Back to top button