उत्तराखंडराज्य

उत्तराखंड में 21 जून से खुलेंगी यूनिवर्सिटी और डिग्री कालेज

देहरादून: उत्तराखंड में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेज 21 जून से खुलेंगे। कालेजों में आनलाइन और आफलाइन पढ़ाई प्रारंभ होगी। सरकार ने 19 जून तक ग्रीष्मावकाश को आगे जारी नहीं रखने का निर्णय किया है। प्रदेश में तकरीबन डेढ़ माह से सभी विश्वविद्यालय एवं डिग्री कालेज ग्रीष्मावकाश के चलते बंद हैं।

कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप बढ़ने पर सरकार ने बीती सात मई को आदेश जारी कर 12 जून तक विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों के लिए ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया था। इसके बाद इस अवकाश को शनिवार तक बढ़ाया गया था।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत ने कहा कि 21 जून से सभी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कालेजों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। अभी सिर्फ शिक्षकों को ही बुलाया गया है। अभी आनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी। उन्होंने अगले माह यानी एक जुलाई से आफलाइन पढ़ाई विधिवत शुरू करने संकेत दिए।

Related Articles

Back to top button