अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट, 23 मरे

तेहरान : उत्तरी ईरान के गुलिस्तां प्रांत में कोयले की खदान में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. विस्फोट से एक सुरंग ध्वस्त हो गई. इस हादसे के बाद बचावकर्मियों ने वहां से 23 कामगारों के शव निकाले गए. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इस हादसे के बारे में प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पाए गए 23 शव उन खनिकों को हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने के लिए सुरंग में गए थे. बेहरामी ने बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदाकर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: तीन तलाक को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने दी बड़ी चेतावनी

वहीं दूसरी ओर सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शाफ्ट में 32 खनिक काम कर रहे थे. सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है. बता दें कि इस दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़ भी सकती है.

Related Articles

Back to top button