अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को धमकी

-परमाणु युद्ध होना तय, केवल समय का इंतजार

सियोल : अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर उत्तर कोरिया ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु युद्ध होना तय है, देखना केवल यह है कि युद्ध होगा तो कब। यह टिप्पणी उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने की है। उसने दावा किया कि सीआईए निदेशक माइक पोंपियो समेत अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्ध चाहते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख माइक पोंपियो ने शनिवार को कहा था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को इसका जरा भी इल्म नहीं है कि उनकी स्थिति अपने ही घर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी कमजोर है।

उत्तर कोरिया के प्रवक्ता ने कहा है कि पोंपियो ने हमारे सर्वोच्च नेतृत्व की धृष्टतापूर्ण आलोचना की है। अमेरिका द्वारा बड़े स्तर पर किए जा रहे परमाणु युद्धाभ्यास कोरियाई प्रायद्वीप पर खराब स्थिति पैदा कर रहे हैं। ऐसी स्थिति के बीच अमेरिकी शीर्ष नेताओं की ओर से की जा रही हिंसक टिप्पणियों के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध होना तय है। उन्होंने कहा, हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन इससे भागना भी नहीं चाहते और अमेरिका हमारे धैर्य को गलत समझेगा और परमाणु युद्ध के लिए चिंगारी भड़काएगा तो हम अपनी परमाणु ताकत से अमेरिका को अच्छा सबक सिखाएंगे। इन टिप्पणियां से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने संयुक्त हवाई अभ्यास के तहत उत्तर कोरिया के ऊपर से बी-1बी सुपरसॉनिक बमवर्षक विमान उड़ाया था।

 

Related Articles

Back to top button