ज्ञान भंडार

उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे, एसएसपी की मीटिंग में सो गए तीन दरोगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल हुआ ये कि मोहनलालगंज सर्किल के चौकी प्रभारियों व बीट दरोगा को पुलिसिंग के टिप्स देने पहुंचे एसएसपी को तीन दरोगाओं के खर्राटे सुनने को मिले। एसएसपी ने उठकर देखा तो तीनों सो रहे थे। इस पर एसएसपी ने तीनों दरोगा को फटकार लगाते हुए मीटिंग में खड़ा कर दिया। इस दौरान उन्होंने मोहनलालगंज, गोसाईगंज, नगराम व निगोंहा थाने के दरोगा व इंस्पेक्टर, एसओ के साथ सीधा संवाद किया और मित्र पुलिसिंग के सम्बंध में निर्देश दिए। एसएसपी ने मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली में सर्किल के सभी दरोगा व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक की। एसएसपी कलानिधि नैथानी दरोगा व चौकी प्रभारियों को एंटी हेल्पलाइन की शिकायतों के निस्तारण, जनता से संवाद करने व मित्र पुलिस बनने के तौर-तरीके समझा रहे थे। इस बीच गोसाईंगंज, निगोहां व मोहनलालगंज के तीन दरोगा सो गये। इस पर एसएसपी उनकों जमकर फटकार लगाई। एसएसपी ने तीनों दरोगा को मीटिंग में खड़ा कर दिया। कहा कि खड़े रहकर बातें सुनें, ताकी नींद न आए। एसएसपी ने इंस्पेक्टर, एसओ के साथ दरोगा को अपनी-अपनी बीट के गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर शिकायतें सुनने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button