उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, कानपुर में खुला तितली पार्क

पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के उद्देश्य के साथ उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश वासियों को राज्य का पहला तितली पार्क का तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने इस पार्क का उद्घाटन कर दिया, जिसे मार्च से जनता के लिए खोला जाएगा।उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, कानपुर में खुला तितली पार्क

कानपुर चिड़ियाघर प्राधिकरण के अनुसार इस तितली पार्क के निर्माण में करीब एक करोड़ रुपये की अनुमानित लागत का खर्च आया। यहां पर तितलियों को आकर्षित करने के लिए कुल 100 प्रजातियों के फूलों का रोपण किया गया है। अभी तक तितलियों की 50 से भी अधिक प्रजातियों को यहां देखा जा चुका है। 

इस तितली पार्क में नियुक्त किए गए डॉक्टर आर के सिंह ने कहा, ‘अनुमान है कि अभी इस पार्क में तितलियों की 50 से अधिक प्रजातियां हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक गणना नहीं हुई है। इसके साथ ही फूलों की 100 प्रजातियों के फूलों को रोपा गया है, जिससे तितलियां आकर्षित हों। यह पार्क मार्च 2018 से आम जनता के लिए खुल जाएगा।’ 

यहां पर आए एक पर्यटक ने बताया कि वह कानपुर चिड़ियाघर में घूमने के लिए आए थे। लेकिन यहां तितली पार्क को भी देखना खुशी क बीत है। यहां पर रोपे गए फूलों में कैलेनडुला, गुलमेंहदी और डाहलिया की प्रजातियां शामिल हैं। 
 

Related Articles

Back to top button