उत्तराखंडराज्य

उत्‍तराखंड में तीन बजे तक 53 फीसद मतदान, कई बूथों पर चुनाव बहिष्‍कार

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुबह 10 बजे तक पूरे राज्‍य में 14 प्रतिशत वोटिंग हुई। दोपहर तीन बजे तक पूरे राज्‍य में 53 फीसद मतदान हुआ।

देहरादून। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक पूूरे राज्य में 53 फीसद मतदान हुआ। सबसे ज्यादा हरिद्वार में 62 फीसद मतदान हुआ। वहीं, सुबह नौ बजे तक राज्य में छह प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसके बाद 10 बजे तक 14 और 11 बजे तक 25 फीसद मतदान की खबर है। दोपहर एक बजे तक 40 फीसद का ग्राफ रहा। उधर, अल्मोड़ा के दो बूथ, पिथौरागढ़ के एक बूथ और उत्तरकाशी के चार गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया।

गौरतलब है कि राज्य के चौथे विधानसभा चुनाव में 69 सीटों पर 628 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण कर्णप्रयाग सीट पर चुनाव स्थगित किया गया है, जहां अब नौ मार्च को मतदान होगा। चुनाव मैदान में उतरे 628 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला राज्य के 75,13,547 मतदाता कर रहे हैं ।

चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की स्थिति

जिले——————–प्रतिशत

पौड़ी——————–45

टिहरी——————46

उत्तरकाशी————60

रुद्रप्रयाग—————50

अल्मोड़ा————–43

उधमसिंह नगर——60

नैनीताल—————54

हरिद्वार—————-62

पिथौरागढ़————-48

चमोली—————–47

बागेश्वर—————50

चंपावत—————-51

देहरादून—————49

 

एक भी मतदाता नहीं आया वोट डालने

पिथौरागढ़ जिले गंगोलीहाल विधानसभा क्षेत्र के भामा बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। 751 मतदाताओं वाले मतदान केंद्र में दिन के 12 बजकर 45 मिनट तक एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। इस बूथ पर जाखनी उप्रेती भामा और पाभै के मतदाता मतदान करते है। सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की धमकी दी थी। डीएम रणजीत सिन्हा गांव में गए थे। बात भी हुई, लेकिन आज मतदान के दिन एक भी मतदाता मत डालने नहीं आया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्रामीणों से बात करने पहुंचे है।

जुड़वां भाई बहन ने किया पहली बार मताधिकार का प्रयोग

हल्द्वानी के रेलवे बाजार निवासी जुड़वां भाई बहन फाबेहा और कोसिन ने बाजार के प्राइमरी स्कूल स्तिथ बने मतदान केंद्र पहुंच कर पहली बार वोट दिया। उन्होंने कहा कि विकासपरक सोच वाला ही नेतृत्व हो ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सके। मतदान में कुल 10,685 सीयू ईवीएम और 11,240 बीयू ईवीएम प्रयोग में लाई जाएंगी। इनके साथ ही 4,106 सीयू ईवीएम व 4,253 बीयू ईवीएम रिर्जव में रखी गई हैं। राज्य की तीन विधान सभा सीटों पर कुल 558 वीवीपैट मशीने प्रयोग की जा रही है, जबकि 274 रिर्जव में रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,409 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील और 1,424 को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। 221 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी और 202 मतदेय स्थलों पर फोटोग्राफी कराई जाएगी। इनके साथ ही 197 मतदेय स्थलों की वेबकास्टिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि यमुनोत्री विधान सभा का राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरसाली 9800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

भारी सुरक्षा बल तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य के कुल 1,173 मतदेय स्थलों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं और 1,282 मतदेय स्थलों पर सीएपीएफ नियुक्त की गई है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों मे 219 जोनल मजिस्ट्रेट व 1309 सेक्टर मजिस्टे्रट नियुक्त किए गए हैं। मतदान के लिए प्रदेशभर में 10685 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 7513547 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में निर्वाचन के लिए कुल 88395 विभागीय कार्मिक और 40 हजार सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें 12,878 पुलिसकर्मी, 25 कंपनी पीएसी और 105 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई है। इनके साथ ही उत्तराखंड होमगाडर्स समेत राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से 16930 होमगार्ड की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button