उत्तराखंडराज्य

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव: आकाओं की हां और ना में फंसी दो सीटें

उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस ने टिहरी जिले की हॉट सीट टिहरी और धनौल्टी दोनों में ही प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की।

नई टिहरी: कांग्रेस आलाकमान ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की, लेकिन इस सूची में टिहरी जिले की हॉट सीट टिहरी और धनोल्टी दोनों में ही प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई।

टिहरी की बात की जाए तो पीडीएफ कोटे के मंत्री दिनेश धनै निर्दलीय ही चुनावी ताल ठोक रहे हैं। वही धनोल्टी विधानसभा सीट से पीडीएफ कोटे के मंत्री रहे प्रीतम पंवार निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। टिहरी से विधायक रहे दिनेश धनै मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे हैं।

वहीं प्रीतम पंवार भी हरीश रावत के साथ ही खड़े रहे। अब इन सीटों पर इन दोनों पूर्व मंत्रियों ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है। अब टिहरी सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के समर्थक उन्हें लड़ाने की मांग कर रहे हैं, वही धनोल्टी पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के लिए किशोर पैरवी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button