राज्य

उदयपुर पहुंचे पीएम मोदी ने पहनी मेवाड़ी पगड़ी, 15 हजार करोड़ के हाईवे प्रोजेक्ट का करेंगे इनॉग्रेशन

  • उदयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर पहुंचे। सीएम वसुंधरा राजे और राज्यपाल कल्याण सिंह डबोक एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान केंद्र मंत्री नितिन गडकरी भी पीएम मोदी के साथ हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने खेलगांव पहुंचे। यहां सीएम वसुंधरा ने पीएम मोदी को शॉल भेंट की। वहीं गुलाब चंद कटारिया ने पीएम को मेवाड़ी पगड़ी पहनाई। 
    – नितिन गडकरी ने कहा कि जिन साढ़े 6 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभआरंभ पीएम कर रहें हैं वो उनके कार्यकाल में ही शुरू की गई।
    – इसके साथ गडकरी बोले वो समय खत्म हो कया जब योजनाएं पूरी नहीं होती थी।
    – राजस्थान में 5 साल में नेशनल हाइवे निर्माण के लिए 2 लाख करोड़ का इंवेस्टमेंट किया जाएगा।
    – इसके साथ वे बोले कि राजस्थान ने जितना मांगा हमने उससे ज्यादा दिया। अगर उन्होंने 1 रुपए मांगे तो हमने डेढ़ रुपए दिए।
    – नितिन गडकरी ने कहा कि अब भारी वाहन शहर के बीच से होकर नहीं निकलेंगे।
    – जयपुर-गुड़गांव का 6 लैन हाइवे भी जल्द ही तैयार करवाया जाएगा। 
    – बॉर्डर पर भी अच्छी सड़के बनाई जाएंगी। दिसंबर तक 50 हजार करोड़ की योजनाएं पूरी की जाएंगी। जिसका इनॉग्रेशन भी पीएम के हाथों करवाया जाएगा। 
    ऐसा है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम….
    – कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को 12.25 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे। यहां से 12.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 12.50 बजे चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव पहुंचे।
    – दोपहर एक से दो बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के 15000 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट के लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री माेदी सभा को संबोधित करेंगे।
    – वे सभा के बाद दोपहर 2.15 बजे खेलगांव से हेलीकॉप्टर से 2.35 बजे बड़गांव हेलीपेड पहुंच कर कार से टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केन्द्र जाएंगे।
    – प्रताप गौरव केंद्र देखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बड़गांव हेलीपेड पहुंच कर हेलीकॉप्टर से डबोक हवाई अड्डा पहुंचकर दोपहर 3.45 बजे वायुसेना के विमान से दिल्ली जाएंगे।
    – पीएम की इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को उदयपुर पहुंचकर खेल गांव में तैयारियों का जायजा लिया।
    – मुख्यमंत्री ने खेल गांव में ही गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ ही उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
    ये परियोजनाएं- इनका लोकार्पण
    एनएचआई : कोटा – चंबल नदी पर बना 6 लेन हैंगिंग ब्रिज : लागत 278 कराेड़, उदयपुर – गाैमती से उदयपुर 4 लेन रोड : लागत 1129 करोड़, राजसमंद – भीलवाड़ा से राजसमंद 4 लेन रोड : लागत 1360 करोड़, टू लेन रोड भीम – पारसोली 89 करोड़ पारसोली – गुलाबपुरा 98 करोड़, लांबिया – रायपुर 192 करोड़ लाडनूं-डेगाना-मेड़ता 301 करोड़, बागुंडी से बाड़मेर 200 करोड़, फतहपुर से सालासर होकर हरियाणा 672 करोड़, जाेधपुर से पोकरण 365 करोड़, जोधपुर से पचपदरा 244 करोड़, नागौर से नेतरा 301 करोड़, एनएचआई के अन्य कार्य 381 करोड़
    इनका होगा शिलान्यास
    किशनगढ़़ से उदयपुर होकर अहमदाबाद 6 लेन, किशनगढ-गुलाबपुरा 1184 करोड़, गुलाबपुरा – चित्तौड़ 1378 करोड़, चित्तौड़ – देबारी 1223 करोड़, देबारी – काया बायपास 850 करोड़, काया -श्यामला जी 1616 करोड़, जयपुर रिंग रोड – 1668 करोड़, उदयपुर शहर एलिवेटेड रोड – 400 कराेड़, बीकानेर शहर एलिवेटेड रोड – 400 करोड़, बालोतरा – सांडेराव पैकेज -1 – 178 करोड़, बालोतरा – सांडेराव पैकेज -2 – 164 करोड़
    स्क्रीन से ऑनलाइन संवाद
    बारह जिलों के लोग स्क्रीन से उदयपुर से प्रसारित कार्यक्रम देखेंगे। मोदी चाहेंगे तो उनसे ऑनलाइन संवाद कर सकेंगे।
    3 घंटे 10 का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
    सुबह 11.15- दिल्ली से उड़ान
    12.25 – डबोक एयरपोर्ट
    12.50 – हेलीकॉप्टर से खेलगांव
    1 से 2 बजे तक – मोदी की सभा
    02.15 – खेलगांव से रवाना।
    02.35 – बड़गांव से प्रताप केंद्र
    03.05 – हेलीकॉप्टर से डबोक रवाना।
    03.45 – विमान से दिल्ली प्रस्थान
     
     
     

Related Articles

Back to top button