राज्य

उदयपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

उदयपुर जिले में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा उदयपुर—अहमदाबाद हाईवे पर हुआ। जब एक ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा चालकों को नींद में होने के कारण हुआ है। 

ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा 

उदयपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौतहादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। मरने वालों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। वहीं चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल  भिजवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। 
 

Related Articles

Back to top button