उत्तर प्रदेशलखनऊ

उपद्रवियों ने तोड़ी रावण की मूर्ति, 11 अगस्त को राम की प्रतिमा के साथ होनी थी स्थापना

ravana-idolगौतमबुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के बिसरख धाम में रावण की प्रतिमा की स्थापना का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों ने मंदिर परिसर में घुसकर रावण की प्रतिमा तोड़ दी. बिसरख धाम में 11 अगस्त को रावण के मूर्ति की स्थापना की जानी थी. साथ ही राम दरबार, राधा-कृष्णा मंदिर, गणेश जी की मूर्ति, दुर्गा मां के प्रतिमा की भी स्थापना होनी थी. मंदिर के महंत अशोका नंद महाराज का आरोप है गौरक्षक और हिंदू दल के लोगों ने तोड़फोड़ की है. हालांकि उनका कहना था कि ये गौरक्षक असली थे या नकली, उन्हें नहीं पता. अशोका नंद महाराज ने बताया कि मंदिर में राम के साथ रावण की मूर्ति की स्थापना 11 अगस्त को की जानी थी. इसके अलावा भगवान गणेश और रावण के पिता ऋषि विश्रवा की मूर्ति कर स्थापना होनी थी. लेकिन इसके पहले ही कुछ संगठनों और महंतों ने मिलकर रावण के मंदिर में हमलाकर मंदिर को नुकसान पहुंचाया और मूर्ति को खंडित किया.
गौरतलब है कि बिसरख रावण के पिता ऋषि विश्रवा की तपोस्थली है. यहीं रावण का जन्म भी हुआ था. इसी वजह से यहां रावण का मंदिर आस्था का प्रतीक माना जाता था. अशोका नंद ने बताया कि करीब पांच साल से मंदिर में रावण की मूर्ति की स्थापना की तैयारी की जा रही थी. इसके लिए मंदिर का पुर्ननिर्माण करीब दो करोड़ रुपए में कराया गया था. यहां लगी दशकों पुरानी मूर्तियों को भी लोगों ने तोड़ दिया.

Related Articles

Back to top button