उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

उपमुख्यमंत्री ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, बोले- आराम से दें परीक्षा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री शनिवार को हरदोई जिले पहुंचे। यहां उन्होंने सण्डीला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर जायजा लिया। इसके अलावा कॉलेज में बने कंट्रोल रूम में जाकर परीक्षा कक्षों की सीसीटीवी की वाइस रिकॉर्डिंग का भी परीक्षण किया। कॉलेज परीक्षा व्यवस्था को देखकर परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानचार्या की प्रसंशा की।

पत्रकारों से वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने अपने दिमाग से निकाल दिया है कि कोई नकल माफिया उन्हें नकल कराने आयेगा। इसलिये छात्र-छात्राएं इस बार निश्चिन्त होकर परिश्रम के साथ परीक्षा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा मेरे द्वारा लगातार कई जिलों में निरीक्षण किया गया है। मुझे खुशी है कि हर जगह पारदर्शी परीक्षा चल रही है। समाचार पत्रों में छपी पेपर लीक होने की खबर को तथ्यहीन बताया। मऊ में एक जगह पेपर आउट होने की घटना की जांच करायी जा रही है।
गाजीपुर में कॉपी लिखे जाने की जानकारी होने पर एसटीएफ ने पहले ही दबोच लिया था। हर जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट व अलग-अलग जिलों के विभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

सभी जिलों के डीएम व एसपी भी अपने क्षेत्रों में निगरानी कर रहे हैं। हर जिले में कंट्रोल रूम बनाये गए हैं। प्रदेश स्तर पर भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जो पूरे प्रदेश की मॉनिटरिंग कर रहा है।

बड़ी संख्य में छात्रों द्वारा परीक्षा छोड़े जाने पर कहा कि 2017-18 में 12,50000, 2018-19 में 8 लाख, 2019-20 में 6 लाख, 2020-21 में 3 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी है। परीक्षा छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या लगातार कम हो रही है।

उपमुख्यमंत्री सण्डीला से कछौना पहुंचे। कछौना के जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज में परीक्षा कक्ष में एक-एक शिक्षक ही तैनात मिला। उपमुख्यमंत्री ने सभी कक्षाओं में एक-एक और शिक्षक लगाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button