उप्र में यूजीसी नेट परीक्षा 29 को दिसंबर को
कानपुर (दस्तक ब्यूरो)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)-2०13 29 दिसंबर को होगी। यूजीसी के अधीन समन्वयक संस्था छत्रपति शाहू जी महाराज (सेंटर कोड नंबर-15) विश्वविद्यालय ने नेट परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी है। नेट परीक्षा पूरे देश में एक साथ 84 कोआर्डिनेटिंग एजेंसियों के माध्यम से कराई जा रही है। कुल 48 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा के कुल 11 केंद्र घोषित किए गए हैं। आठ केंद्र विवि परिसर स्थित विभिन्न विभागों में तथा तीन केंद्र बाहर बनाए गए हैं। बाहर के केंद्रों में बीएसएस इंटर कालेज-पी ब्लॉक काकादेव वीएसएसडी डिग्री कालेज नवाबगंज व डीएवी पीजी डिग्री कालेज सिविल लाइंस शामिल हैं। विवि परिसर में नेट परीक्षा यूआईईटी के एबी बिल्डिंग व लेर हाल के अलावा पैरा मेडिकल विभाग आईबीएसबीटी एमबीए न्यू वैल्युएशन सेंटर व प्रौढ़ व निरंतर शिक्षा विभाग में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।