टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

लापता होने के बाद वीजी सिद्धार्थ का खत आया सामने

बेंग्लूरू : पूर्व विदेश मंत्री व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कॉफी आउटलेट कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ सोमवार शाम से लापता हैं। जहां उनकी तलाश जारी है वहीं उनका एक पत्र सामने आया है जिसमें उन्होंने कंपनी के बोर्ड और कर्मचारियों को संबोधित किया है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि वो एक बड़ी परेशानी से गुजर रहे थे। पत्र में उन्होंने जिक्र किया है को उनका एक प्राइवेट इक्वीटी पार्टनर बायबैक शेयर्स को लेकर उन पर लगातार दबाव बना रहा था और यह दबाव वो सहन नहीं कर पा रहे थे। साथ ही एक दोस्त से उन्होंने 6 महीने पहले बड़ी रकम ली थी। इसके अलावा उन्य लोग भी जिन्होंने पैसा उधार दिया वो भी दबाव बना रहे थे। इन परिस्थितियों ने मुझे हार मानने के लिए मजबूर कर दिया।

पत्र में आगे लिखा है कि ‘मैं हर लेनदेन के लिए खुद जिम्मेदार हूं और इस बारे में कंपनी के कर्माचारियों, मैनेजमेंट व अन्य को कोई जानकारी नहीं है। कानून सिर्फ मुझे ही इसके लिए जिम्मेदार माने क्योंकि मैंने सारी जानकारी अपने कर्मचारियों को इसकी जानकारी नहीं दी। मेरा विचार किसी को धोखा देना नहीं था। मैं एक उद्यमी के रूप में नाकाम रहा। मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल के मुताबिक ‘कल, सिद्धार्थ बेंगलुरु से सकलेशपुर जाने का बोलकर गए थे। लेकिन रास्ते में उन्होंने ड्रायवर को मंगलुरु चलने का कहा। उल्लाल ब्रिज पर पहुंचने के बाद वह कार से उतरे और ड्रायवर को गाड़ी थोड़ा आगे जाकर खड़ी करने को कहा। उन्होंने गाड़ी तक पैदल आने का कहा, लेकिन इसके बाद वे नहीं लौटे।

Related Articles

Back to top button