उमटिटी के गोल से फ्रांस तीसरी बार फीफा विश्व कप के खिताबी मुकाबला में
सेंट पीटर्सबर्ग। डिफेंडर सैमुअल उमटिटी के गोल की बदौलत फ्रांस ने रोमांचक सेमी फाइनल में मंगलवार की रात यहां बेल्जियम को 1-0 से पराजित तीसरी बार फीफा विश्व कप के खिताबी मुकाबला में अपना स्थान पक्का कर लिया है। दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला लेकिन मैच का एखकमात्र गोल उमटिटी ने 51वें मिनट में हैडर के जरिए फ्रांस के लिए राह आसान कर दी।
टीम ने 1998 में अपनी ही मेजबानी में हुए विश्व कप फाइनल में ब्राजील को हराकर खिताब जीता था लेकिन 2006 के फाइनल में इटली से हार गई थी। फ्रांस की टीम अब 15 जुलाई को होने वाले फाइनल में इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच कल होने वाले दूसरे सेमी फाइनल के विजेता से भिड़ेगी। फ्रांस ने 1938 में पहले दौर का मुकाबला 3-1 से जीतने के बाद 1986 में तीसरे दौर के प्ले ऑफ मैच में 4-2 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही बेल्जियम का 24 मैचों का विजय रथ को फ्रांस ने यहां रोक दिया है।