स्पोर्ट्स

पीएसएल 2021 : ये प्लेयर कोरोना की चपेट में, 10 दिनों के लिये आइसोलेट

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे सत्र का आगाज हो चुका है. इस बीच लीग में खेलने वाले एक खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की बात पता चली है. पीसीबी ने बोला कि एक और प्लेयर और एक अधिकारी तीन दिन के लिये आइसोलेट हुए है, क्योंकि उन्होंने बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ा था. हालांकि प्लेयर के नाम का पता नहीं चल सका है. वैसे पीएसएल के दौरान पाकिस्तान के स्टेडियम में फैन्स को एंट्री मिलेगी.

पीसीबी ने अपने बयान में बताया कि फ्रेंचाइजी टीम के एक प्लेयर कोरोना के लक्षण थे और वो आइसोलेशन में था, उसका टेस्ट पॉजिटिव निकला है और अब वो 10 दिन तक और आइसोलेशन में रहेगा. वो दो बार नेगेटिव टेस्ट के बाद ही टीम से जुड़ सकेंगा.

पाकिस्तान सुपर लीग के लिए दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स पाकिस्तान पहुंचे हैं. पिछले वर्ष पीएसएल के प्लेऑफ मैच कोरोना महामारी की वजह से पोस्टपोन किये गये थे और वर्ष में अंत में आयोजित हुए थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button