फीचर्डस्पोर्ट्स

उम्मीदें जीवंत रखने के लिये भिड़ेंगे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान

world cupक्राइस्टचर्च : अपने शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अपनी कमजोरियों को जल्द से जल्द दूर करके विश्व कप क्रिकेट में अपनी उम्मीदें जीवंत बनाये रखने के लिये शनिवार को एक दूसरे से भिड़ेंगे। इन दोनों टीमों की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान पहले मैच में भारत से हार गया जो विश्व कप में उसकी अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के हाथों लगातार छठी हार है। वेस्टइंडीज को तो कमजोर आंके जा रहे आयरलैंड ने शिकस्त दी। असलियत यह है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज पूल-बी की तालिका में आखिरी दो स्थानों पर हैं। यहां तक चौथे स्थान पर काबिज संयुक्त अरब अमीरात से उनका नेट रन रेट काफी कम है। पाकिस्तान का भारत के खिलाफ यूनिस खान को पारी का आगाज करने के लिये भेजने और पार्टटाइम विकेटकीपर उमर अकमल को आजमाने का फैसला गलत साबित हुआ। वह अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करने के लिये अपनी टीम में काफी बदलाव कर सकता है।
भारत के खिलाफ एडिलेड में 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनिस केवल छह रन पर आउट हो गये जबकि अकमल खाता भी नहीं खोल पाये। पाकिस्तान की टीम आखिर में 47 ओवर में 224 रन पर आउट हो गयी थी। मिसबाह उल हक को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी अन्य बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया था। यदि उसे वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उसके गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर पाये और टीम को ऑफ स्पिनर सईद अजमल की कमी खली। केवल सोहेल खान अपवाद रहे जिन्होंने अपने दस ओवरों में 55 रन देकर चार विकेट लिये। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ डेथ ओवरों में जिस तरह की गेंदबाजी की, मिसबाह उससे प्रेरणा लेना चाहेंगे। पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 27 रन दिये थे।

Related Articles

Back to top button