ज्ञान भंडार

उल्हासनगर में बीच सड़क पर महापालिका उपायुक्त की कार जला दी

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ car-fire_650x400_61455989659मुंबई: मुंबई से सटे उल्हासनगर में महापालिका उपायुक्त युवराज भदाने की कार को दिनदहाड़े जला दिया गया। हमले के वक्त उपायुक्त की कार महापालिका परिसर में खड़ी थी।

शनिवार सुबह उल्लाहसनगर महापलिका उपायुक्त युवराज भदाने अपनी गाड़ी से किसी काम के लिए जाने वाले थे, इस बीच भदाने के किसी परिचित ने उन्हें आवाज़ दी। बातचीत के लिए भदाने अपनी गाड़ी से उतरे और उससे बात कर ही रहे थे कि तभी दो बाइक सवारों ने कार के पास आकर उसपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगा दी। कुछ ही देर में उनकी कार धू-धू कर जलने लगी।

सूत्रों की मानें तो उपायुक्त भदाने को कुछ दिन पहले फ़ोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। फिलहाल पुलिस उपायुक्त युवराज भदाने की शिकायत के आधार पर जांच में जुट गई है और साथ ही साथ आरोपियों की पहचाने के लिए महानगर पालिका में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

 

Related Articles

Back to top button