ज्ञान भंडार

एंड्रायड स्मार्टफोन में ऐसे Recover कर सकते हो आप अपनी डिलीट हुई PHOTOS

कई बार हमारे एंड्रायड स्मार्टफोन में ऐसी इम्पोर्टेन्ट फोटोज भी डिलीट हो जाती है, जिनकी हमे जरूरत होती है. हमारी इस छोटी सी गलती का हमे बहुत अफ़सोस होता है. किन्तु हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है, जिसमे आप गलती से डिलीट हुई फोटोज को वापस पा सकते हो. हम आपको बताने जा रहे है TunesBro DiskLab for Android डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर के बारे में जिससे यह काम आसानी से किया जा सकता है.

woman_58725e98bdd70

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी में TunesBro DiskLab for Android को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद इसको ओपन करने पर आपके सामने connect phone to PC, Identify your device और  ready to scan जैसे ऑप्शन आएंगे. इसमें आप पहले एंड्रायड स्मार्टफोन को यूएसबी के जरिए अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करे.

कनेक्ट होने के बाद सॉफ्टवेयर Identify करेगा जिसमे Start scan पर क्लिक करे.  स्कैन पूरा हो जाने के बाद आपके सामने फाइल्स की लिस्ट आ जाएगी. इनमें से जो भी फाइल आप रिकवर करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर दें. जिसके बाद आपकी डिलीट हुई फाइल आपके कंप्यूटर में आ जाएगी. जहा से आप इसको निकाल सकते हो.

Related Articles

Back to top button