फीचर्डराष्ट्रीय

एक और सर्जिकल स्ट्राइक,किसी भी वक्त बंद हो सकते हैं 100 और 50 रुपये के नोट!

note100-10-1478775402नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगाए जाने की घोषणा करने के बाद से ही नए नोटों और पुराने नोटों को लेकर तरह-तरह की बातें हर तरफ हो रही हैं। लोगों में फैले भ्रम को दूर करते हुए आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने 100 और 50 रुपये के नोटों को लेकर भी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे एक बात साफ करने दीजिए, 100 रुपये, 50 रुपये और अन्य नोटों की कानूनी वैध्यता वही है और आगे भी जारी रहेगी। इन्हें लेकर किसी तरह का भ्रम न पालें।’ लोगों के बीच यह अफवाह है कि 100 और 50 के नोट भी बंद होने वाले हैं।

शक्तिकांत दास ने बताया कि 2000 रुपये के नए नोटों के डिजाइन करने वाली टीम में आरबीआई के 2-3 लोग भी शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘समय के साथ नोटों की नई सीरीज, नए फीचर और डिजाइन के साथ बाजार में आएगी।’

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोटों को खत्म करना का फैसला लोगों को अभी खराब लग रहा है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह अच्छा फैसला है। इससे लोगों की खर्च करने की आदत पर असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button