फीचर्डराष्ट्रीय

एक जूता दिखाने पर एक लाख वोट बढ़ेंगे: शरद यादव

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
sharad yadavपटना: जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने नीतीश की सभा में जूता दिखाने पर कहा कि एक जूते से एक लाख वोट बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को यह काम करते रहना चाहिए। इससे जनता के सामने उसका असली चेहरा आ जाएगा। भाषण में जातिगत बात करके चुनाव आयोग के राडार में आए लालू का बचाव करते हुए शरद यादव ने कहा कि उनके कहने का मतलब यह था कि बिहार की लड़ाई पिछड़ी जातियों और सवर्ण जातियों के बीच है। उन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा है कि गरीब तबका विकास के लिए एक हो जाए। शरद यादव ने कहा कि आरक्षण को लेकर आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत ने जो कुछ बोला है वह बीते 68 सालों में किसी ने नहीं कहा। उन्होंने कहा कि आर.एस.एस. भाजपा की मां है।

Related Articles

Back to top button