व्यापार

एक बार फिर सस्ता हुआ सोना, खरीदने का शानदार मौका

2016_1$largeimg223_Jan_2016_113751343दुनिया भर में सोने की कीमतों में गिरावट और ज्वेलरों मांग में कमी से सोना 355 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 29,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे फिसल गया। सोना 355 रुपए  फिसलकर 28,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 
 

सोने के साथ-साथ चांदी में भी जोरदार गिरावट रही और यह 530 रुपये गिरकर 39,070 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। स्थानीय बाजार में चांदी की औद्योगिक मांग कमजोर रही साथ ही सिक्का बनाने वालों की तरफ से भी खरीदारी नहीं देखी गई।
 

वैश्विक स्तर पर सोने में 0.13 फीसदी की गिरावट रही और सिंगापुर में यह 1,217.90 डॉलर के स्तर पर रहा। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती से आयात सस्ता हुआ है जिसका असर भी इनकी कीमतों पर पड़ा। दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी वाला सोना 355 रुपये गिरकर 28,870 और 28,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
 

बीते 17 फरवरी को सोने का भाव 28,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था और बृहस्पतिवार के कारोबार में इसमें 25 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 23,000 रुपये के पिछले स्तर पर बरकरार रहा। 
 

चांदी के 10 ग्राम के सिक्के के सैकड़ा भाव में 1,000 रुपये की गिरावट रही और इसका बिकवाल भाव 67,000 रुपये प्रति सैकड़ा बोला गया। इसकी खरीद कीमत 66,000 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रही।
 

Related Articles

Back to top button