स्पोर्ट्स

एक बार फिर Big Show ने की वापसी, लेकिन इस बार बनाई ऐसी बॉडी की… देखे तस्वीरे

जब भी WWF का नाम सुनते हैं तो बचपन के दिन याद आजाते हैं क्यूंकि बचपन में सुबह से बस शाम को 7:30 बजने का ही इन्तजार हुआ करता था।स्कूल और टियूशन का पूरा काम खतम करने के बाद बस टीवी के आगे बैठने का ही काम बचता था ।अगले दिन स्कूल जाते तो भी बस इसी की बाटे हुआ करती थी ।उस वक्त WWF का क्रेज़ बहुत ही ज्यादा हुआ करता था वैसे दोस्तों आप की जानकारी के लिए बता दे की पहले तो इसमें फाइट्स असली में हुआ करती थी लेकिन अब इसका नाम बदल WWE करदिया गया हैं ।पहले तो इसमें मारधाड़ कुछ-कुछ असली सी होती थी. बाद में इसे फ़ाइट की जगह एंटरटेनमेंट कर दिया ।

WWF से काफी फाइटर्स फेमस हुए हैं ।तो आज हम आप को बिग शो के बादरे में कुछ खास बाटे बताने वाले हैं ।जी हाँ दोस्तों वही बोग शोव जो की बहुत ही मोटे बहुत ही कंबे चौड़े थे और इन्हे रिंग में देख कर अच्छे अच्छे फाइटर्स का पसीना छूट जाता था ।लेकिन दोस्तों 7 फ़ुट लम्बे और 383lb भारी Big Show अब काफी बदल चुके हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की बिग शो की उम्र अब 46 साल हो चुकी हैं उसके बाद भी वह अब इन दिनों जिम में अपना वजन कम करने और खुद को फिट रखने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे हैं ।काफी ही लम्बे समय बाद बिग शो की कुछ तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमे में उनका वजन पहले से काफी ज्यादा कम दिख रहा हैं और वह काफी फिट नजर आचुके हैं ।जिस तरह से बिग शो मेहनत कर रहे हैं उस तरह से तो ये ही लग रहा हैं की वह बहुत ही जल्द वापस एक बार रिंग में उतरने वाले हैं ।

 

Related Articles

Back to top button