अजब-गजबस्वास्थ्य

एक व्यक्ति की किडनी से डॉक्टरों ने निकाले 856 स्टोन


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल ने एक दुर्लभ मामले में 45 वर्षीय पुरूष की किडनी से करीब 856 पथरी निकाली हैं। राजधानी के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी के दौरान 45 वर्षीय मरीज मुनेश कुमार गुप्ता के पेट में महज एक सेंटीमीटर का चीरा लगाया था। सारी पथरी बाएं किडनी और मूत्र मार्ग और कूल्हे के रास्ते एक बार में निकाले गए। अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉक्टर राजेन्द्र यादव ने बताया कि गुप्ता के किडनी में स्टोन होने का कोई लक्षण नहीं था। सिर्फ उसके पेशाब के रास्ते से खून निकलता था। हालांकि उसका 2007 में बाए किडनी में एक ऑपरेशन हो चुका था। डॉक्टरों को जांच के दौरान पता चला कि गुप्ता के किडनी में कई पथरी हैं। टीम ने महज एक सर्जरी के दौरान गुप्ता की बायीं किडनी और मूत्र मार्ग से 856 पथरी निकालीं।

Related Articles

Back to top button