राष्ट्रीय

एक ही मरीज के दिल और फेफड़ों का हुआ प्रत्यारोपण

heart-6_06_12_2016जयपुर। जयपुर के एक निजी अस्पताल में डाॅक्टरों ने एक ही मरीज में हृदय और फेफडों का प्रत्यारोपण करने में सफलता पाई है। डाॅक्टरों का दावा है कि उत्तर भारत में यह अपनी तरह का पहला आॅपरेशन है। इस आॅपरेशन में डोनर एक 27 साल का युवक था, जो शनिवार को एक दुर्घटना का शिकार हो गया था।

उसकी किडनी,लीवर, हृदय और फेफड़ों से चार लोगों की जान बची है। इनमें से हृदय और फेफड़े एक ही मरीज को प्रत्यारोपित किए गए हैं। यह 21 साल का युवक है जो हृदय रोग से पीड़ित था। इसके कारण उसका हृदय और फेफड़े दोनों ही काम नहीं कर रहे थे। यहां के डाॅक्टरों के अनुसार आॅपरेशन बहुत ही चुनौतीपूर्ण था।

डॉक्टर्स के मुताबिक यह मरीज डेढ़ साल से उनके पास आ रहा था। वो एक डोनर के इंतजार में थे। डोनर भी ऐसा चाहिए था कि जिसके दिल और फेफड़ों का आकार मरीज काे फिट बैठता हो। इस बार ऐसा डोनर मिल गया और आॅपरेशन हो गया। अभी मरीज की हालत स्थिर है।

Related Articles

Back to top button