राष्ट्रीय

एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस

congress logoनई दिल्ली। कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले तेज करने की तैयारी में है। इसके तहत वह भाजपा को उसके चुनावी वायदों से पीछे हटने और यूपीए सरकार की योजनाओं को अपनाने के मसले पर घेरने की कोशिश करेगी।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी सोमवार को एक पुस्तिका जारी करेगी। साथ ही वह एनडीए सरकार को घेरने के लिए अगले सप्ताह से इन मुद्दों को संसद में उठाने की योजना भी बना रही है। 33 पन्नों के बुकलेट में दो दर्जन से अधिक ऐसे विषय गिनाए जाएंगे जिनमें एनडीए सरकार अपने रुख से पलट गई है। इनमें काला धन, चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर हालात से निपटने जैसे मुद्दे हैं तो नगद सब्सिडी और बीमा में एफडीआई तथा जीएसटी जैसे अलग अलग विधेयकों का भी जिक्र है जो यूपीए के प्रस्तावों में शामिल थे। कैग रिपोर्ट और बलात्कार के मामलों पर भाजपा के रुख जैसे मुद्दों को भी शामिल किया जाएगा। पार्टी महासचिव और संचार विभाग के अध्यक्ष अजय माकन ने रविवार को कहा, हम जब सरकार के यू-टर्न पर सोमवार को पुस्तिका जारी करने के अपने कार्यक्रम को अंतिम रूप दे ही रहे थे, तभी मोदी सरकार ने परमाणु मुद्दे पर एक और यू-टर्न ले लिया। माकन का बयान रविवार को इस खबर के बाद आया कि मोदी सरकार देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम को लेकर कुछ योजना बना रही है। भाजपा ने 2008 में यूपीए सरकार द्वारा भारत-अमेरिका परमाणु करार पर दस्तखत करने का विरोध किया था। माकन ने कहा कि यूपीए सरकार की शुरू की गई आधार योजना पर सरकार पूरी तरह पलट गई है। उन्होंने ट्वीट किया, यू-टर्न सरकार को छह महीने हो गए हैं। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, आधार यूपीए सरकार की योजनाओं से सीधा लाभ प्राप्त करने का उद्देश्य। एजेंसी

Related Articles

Back to top button