व्यापार

एनसीआर के मॉलों में खरीदारों का टोटा

8888नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के मॉलों में पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या 30 फीसदी तक कम देखी जा रही है। उच्च महंगाई और ब्याज दर तथा आर्थिक सुस्ती ने खरीदारों के उत्साह को पस्त कर दिया है। यह बात गुरुवार को जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई। एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के मुताबिक मॉल में पहुंचने वाले लोगों की संख्या में गिरावट के मामले में विभिन्न शहरों में दिल्ली 33 फीसदी के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद अहमदाबाद (31 फीसदी) और चेन्नई (3० फीसदी) हैं।सर्वेक्षण में 6000 अधिकारियों से पूछताछ की गई जिनमें प्रबंधक,  मॉल के प्रतिनिधि, रणनीतिकार, मार्केटर और पर्यवेक्षक शामिल थे। सर्वेक्षण दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में किया गया। देशभर के मॉलों में पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या में 40 फीसदी गिरावट का अनुमान है।एसोचैम के महासचिव डी.एस. रावत ने कहा  ‘मौजूदा रुझान अनुमान के मुताबिक है क्योंकि विकास दर काफी कम है और ग्राहकों का उत्साह बिल्कुल क्षीण है।’ एसोचैम के मुताबिक पिछले दो सालों में देश भर में 250-300 मॉल खुले हैं, लेकिन इनमें 70-80 फीसदी थान खाली हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक नौ शहरों में मॉलों में कुल स्थानों में से 5० फीसदी जगह खाली पड़ी हुई है। एनसीआर में सर्वाधिक 55 फीसदी जगह खाली पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक मॉलों के खराब जगह में होने  उसकी डिजाइन खराब होने या पार्किंग सुविधा की कमी के कारण जगह खाली पड़ी हुई है। मॉल के किराए में गिरावट के मामले में भी एनसीआर शीर्ष पर है। इसके बाद मुंबई  अहमदाबाद और चेन्नई आते हैं।

Related Articles

Back to top button