व्यापार

एफआईआई ने खरीदे 491 करोड़ रुपये के शेयर

fiiमुंबई । विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 491.2० करोड़ रुपये (7.925 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने 2 7०2.2० करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 2 211.०० करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की। एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 1 571.5० करोड़ रुपये (25.357 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध बिकवाली की। एफआईआई ने 1 447.०० करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 3 ०18.5० करोड़ रुपये के डेट बेचे। एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट में 1 ०8०.3० करोड़ रुपये (17.432 करोड़ डॉलर) की शुद्ध बिकवाली की जिसमें 4 149.2० करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 5 229.5० करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है। ये आंकड़े प्रति डॉलर 61.9765 रुपये की विनिमय दर पर आधारित हैं।

Related Articles

Back to top button