व्यापार

एफआईआई से एक लाख करोड़ का निवेश

17 fiiनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पिछले साल सितंबर में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद से फॉरन इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने इंडियन सिक्यॉरिटी मार्केट में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, एफआईआई सुधार को बढ़ावा देने वाली सरकार की आस में भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं। लोकसभा चुनावों में फॉरन इन्वेस्टर्स की उम्मीद के मुताबिक बीजेपी नेतृत्व एनडीए सरकार को मिली जीत के बाद निवेश और बढ़ने की संभावना है। मार्केट रेग्युलेटर बोर्ड सेबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मोदी को प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी बनाने के बाद से एफआईआई ने भारतीय इक्विटी बाजार में शुद्ध रूप से 88,772 करोड़ रुपए, जबकि बॉन्ड मार्केट में 13,399 करोड रुपए का निवेश किया। इस तरह, कुल निवेश 1,02,171 करोड रुपए रहा। भाजपा ने 13 सितंबर 2013 को मोदी को प्रधानमंत्री पीएम प्रत्याशी बनाया था।

Related Articles

Back to top button