स्वास्थ्य

एमबीबीएस स्नातकों की राह नहीं है आसान, प्रैक्टिस के लिए पास करनी होगी ये परीक्षा

research-1एमबीबीएस स्नातकों के लिए देश में कहीं भी चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करना अब आसान नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नया मसौदा तैयार किया है। जिसके तहत अब उन्हे  नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) पास करना होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रावधान मंत्रालय के विधेयक का हिस्सा है। जिसे नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय कमेटी के सुझाव के बाद लाया गया है।

यह प्रावधान देश के चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षा के गिरते स्तर को ध्यान में रखकर किया गया है। साथ ही देश में चिकित्सकों की गुणवत्ता को ऊपर उठाने के लिए भी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आगामी छह जनवरी तक इस प्रावधान पर सुझाव व फीडबैक मांगा गया है। 

विधेयक के अन्य प्रस्तावों में कई और सुझाव भी पेश किये गये हैं। जिसमें एक तरफ जहां चिकित्सा के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए कॉमन काउंसलिंग का प्रावधान है। वहीं सुदूरवर्ती या कठिनाई भरे इलाकों में सेवा देने वाले छात्रों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 50 फीसदी आरक्षण देना भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button