स्वास्थ्य

एम्स में मरीजों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा

aiims-55a358f1434dd_lदिल्ली के अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान ‘एम्स’ में बहिरंग रोगी विभाग (ओपीडी) में आने वाले मरीजों को अब लंबी लाइनों में घंटों बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अस्पताल में ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग सुविधा शुरू कर दी गई है। 
 
अस्पताल का कहना है कि पहले से बुकिंग कर आने वालों को ओपीडी कार्ड 30 सेंकेड में और बिना पूर्व बुकिंग के आने वालों को यह कार्ड एक मिनट में देने की व्यवस्था की गई है। 
 
अस्पताल में यह सुविधा अभी प्रायोगिक तौर पर थी लेकिन अब इसे स्थायी तौर पर शुरू कर दिया गया है। 
 
ऑनलाइन सुविधा का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए उन लोगों का भी ध्यान रखा है जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या वे इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं। इसके लिए एम्स में एक क्योस्क बनाया है जहां इंटरनेट सुविधा दी है। इसका इस्तेमाल कोई भी कर बुकिंग करा सकता है। इस सुविधा के लिए सॉफ्टवेयर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टाटा कंस्लटेंसी ने विकसित किया है।

Related Articles

Back to top button