अन्तर्राष्ट्रीय

एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की दिखीं दो बडी़ वस्तुएं

air ashia vimanपंकलनबन [जकार्ता]। एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान की खोज एवं बचाव में जुटे दल ने उत्तरी जावा समुद्र में शनिवार को दो बडी़ वस्तुएं देखीं। मौसम साफ होने के बाद दल ने सुबह तलाशी का काम शुरू किया। अब तक 30 से ज्यादा शव बरामद कर किए गए हैं। खराब मौसम के कारण फिलहाल जहाज के मलबे के बडे़ हिस्से तथा ब्लैक बाक्‍स का पता नहीं चल पाया है। बचाव एवं राहत दल के प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि पानी के अंदर करीब 30 मीटर लंबी वस्तुएं देखीं गयी हैं। पानी के अंदर से वस्तुओं का चित्र लेने का प्रयास किया जा रहा है। प्रमुख ने कहा कि विमान के कुछ हिस्सों समेत अभी तक 30 से ज्यादा शव बरामद हो चुके है। उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया फ्लाइट कयूजेड 8501 के लिए उत्तरी जावा समुद्र में 1575 स्क्वायर नाटिकल मील में जांच अभियान चला रहा है। तेज हवाओं तथा अशांत समुद्र के कारण गोताखोर एयरबस ए 320.200 तक नहीं पहुंचने में मुश्किलें आ रही हैं। यह विमान रविवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जब वह इंडोनेशिया के सबसे बड़े शहर सुराबाया से 162 लोगों के साथ सिंगापुर की उड़ान पर था। एजेंसी

Related Articles

Back to top button