व्यापार

एशियाई बाजार में भारी बिकवाली से सेंसेक्स टूटा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी- 61353470192_625x300एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली के बीच देश के शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुले। पिछले सप्ताह फ्रांस में हुए आतंकी हमले तथा जापान से निराशाजनक आंकड़े मिलने के बीच इनमें कमजोरी का रुझान रहा।

विशेषज्ञों ने कहा कि दिन में मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा के बाद बाजार का रुझान प्रभावित होगा।

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक, सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 118 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज हुई। ऐसा विदेशी कोष निकासी बरकरार रहने और कंपनियों के नतीजे उत्साहजनक नहीं रहने के कारण हुआ।

सेंसेक्स 118.88 अंक या 0.46 प्रतिशत घटकर 25,491.65 पर आ गया। इधर, नेशनल स्टॉक एक्चेंज का सूचकांक निफ्टी 39.55 अंक या 0.50 प्रतिशत टूटकर 7,722.70 पर आ गया।

 

Related Articles

Back to top button