ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

एशिया इलेवन की टीम में नहीं देंगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जगह : सौरव गांगुली

नई दिल्ली : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पाकिस्तान पर करारी चोट की. सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई ने कहा है कि बांग्लादेश में वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ होने वाली दो टी 20 मैचों की सीरीज में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेलेगा. एशियाई प्लेइंग इलेवन में भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी ही होंगे. उसमें कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं खेलेगा. गौरतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) बांग्लादेश के संस्थापक और ‘बंगबंधू’ के नाम से मशहूर शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी मनाने जा रहा है और इस अवसर पर वह मार्च में एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन करेगा. बड़ी बात ये है कि आईसीसी ने इस मैच को आधिकारिक दर्जा दिया है.

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा है कि एशिया एकादश की टीम में खेलने के लिए किसी पाकिस्तानी टीम को खेलने का निमंत्रण नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को जानते हैं कि एशिया की टी 20 टीम में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं होगा. यही संदेश है और इसलिए, दोनों देशों के खिलाड़ियों का एक साथ आने या एक दूसरे को चुनने का कोई सवाल ही नहीं है. जयेज जॉर्ज ने आगे बताया कि सौरव गांगुली उन पांच खिलाड़ियों का फैसला करेंगे जो एशिया की टीम का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है. दोनों देशों के बीच तब माहौल बिगड़ गया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख एहसान मनी ने कहा कि भारत में सुरक्षा स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा खराब हैं.

Related Articles

Back to top button